Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

मेरी डायरी #4

मैं जो यह सब देखता आया हूँ, कभी सुख का सागर; कभी दुख की बदरी झेलता आया हूँ... यूँ ही नही मिल जाता , इस जहाँ में सब कुछ.. कभी बेचैन रातें, कभी मेहनत के पत्थर तोडता आया हूँ... और भी तो साथ थे इस सफर में मेरे, किसी को दोस्त. किसी को दुश्मन समझ छोडता आया हूँ... क्या समझ पाओगे तुम मुझको, जब अपनों से ही मैं मुँह मोडता आया हूँ... मुमकिन है खुदा बन जाऊँगा कभी, हर गम में भी खुशी तौलता आया हूँ...  |  ***    #प्रयास #मेरी_डायरी

मेरी डायरी #3

  मैं जिंदगी भर जिसे ढूँढता रहा, वह खुद मेरे अंदर था...  आँधी सा, तूफान सा ,  हिल्लोरे लेता एक समंदर था...  छिपा रखे थे, उसने राज कैसे कैसे,  गुफा था या कंदर था...  मिलेगा किसी रोज तो बता देंगें उसे,  जालसाजों के बीच बस वही इक सिकंदर था ... **** कभी अंजान बनकर खुद से सवाल करिए, इक ज़ुमले का आज इस्तेमाल करिए, Live & let live कहने से क्या होगा, दो चार जिँदगियोँ को आप भी ऩिहाल करिए, मासूम जो कबाड़ बुनते हैँ, खुद से थोडे ना ये राह चुनते हैँ, वो भी सपने बुनते हैँ, आज उनका तल्ख-ए-दीदार करिए, कभी अंजान बनकर खुद से सवाल करिए... ***** india cant be a will power untill a single person is suffered from daily needs :-roti, kapda, mkan... ****** have a good day

Adv

Followers

Wikipedia

Search results

Visitor No.

Translate