इंतजार
सर्दियों की धूप में टहलते हुए मिलो,
यकीनन मैं अच्छा नहीं तो क्या !
यही बताने के लिए लड़ते हुए मिलो ।
दूरियां अच्छी होती हैं क्या रिश्ते के लिए !
चलो अब गुस्सा छोड़ कर हंसते हुए मिलो ।
वास्ता जरा कम रहा है तुमसे,
अच्छा इसी बहाने चाय पर कुछ कहते हुए मिलो ।
रंग जरा कम पसंद हैं मुझे,
तो क्या, होली में अब की गले लगते हुए मिलो ।
महज प्यार करना ही काफी नहीं हुजूर,
कभी तो इश्क ए इजहार करते हुए मिलो ।
माना मसरूफ रहते हो आजकल तुम,
तो दिन में ना सही, सांझ ढलते हुए मिलो ।
जमाने की फिकर क्यूं सताती तुम्हें,
इश्क़ गर है तो, जमाने से लड़ते हुए मिलो !
***
#After_Christmas
#After_A_While
#Diary
#love
#NewYear2020
🙏
ReplyDelete