Skip to main content

IKIGAI: My Understanding

I recently completed the inspiring book #IKIGAI by Hector Garcia and Francesc Miralles on this Holi Vacation. It's rare to find another book that explores the importance of a healthy lifestyle and longevity in such depth. The authors suggest that achieving these goals is feasible through a meaningful purpose, goal, or aim, as outlined in the book. Given its popularity, I assume many people have read it. Here are my key takeaways:

1.   Discover your Ikigai - This Japanese term means "purpose." The book stresses the significance of having a purpose that motivates us to go to work every day. If our current job doesn't ignite that passion, it might be time to consider a change. Your ikigai would never allow you to retire till death.

   2. Eat Less and Healthier - The book suggests that for a happier life, it's beneficial to eat slightly less than what your hunger dictates, focusing on the quality of food rather than the quantity.

3.   Go with the flow - We should appreciate the process rather than the results. If the process is enjoyable and meaningful, the results are not essential. The key point is that if we enjoy the process of what we are doing, we will appreciate both the outcomes, failure, and success with gratitude.

4.    Surroundings Matter - One of the crucial aspects of a happy life is the quality of our company. If our companions are workaholic, annoying, toxic, and frustrating, it will affect us negatively. For a joyful life, our friends should be supportive regardless of our achievements.

  5.  Mental and Physical Wellness - Longevity doesn't require a highly toned physique, excessive gym time, or bodybuilding. A simple 20-minute daily walk or exercise is enough to start our day with a smile.

6.   Reconnect with Nature - Occasionally, we should return to Nature to appreciate its beauty, which can boost our work efficiency.

Besides this, there are several other trips and tricks to improve the lifestyle and longevity. Share your opinion on this and suggest any other similar book if any for further readings.

#Book

Comments

Popular posts from this blog

हमसफर

आप तलाशते रहिए  सच्चे हमसफर जिंदगी भर, झोंकते रहिए खुद को  अंतहीन वेदनाओं से रोजाना, और अंत में जब  किसी के सारे कष्ट अपने लगने लगे, तब  समझो तुम्हारी तलाश पूरी हुई । आप चलते रहिए तमाम उम्र सफ़र में, अपना लीजिए हर एक को  जो भी रुकना चाहे हजर में, आसां लगने लगे मंजिल  जिसके  होने से  कठिन डगर में, तब समझो तुम्हारी तलाश पूरी हुई । हुनर की आलोचना भी हो,  प्रतिकार हो दंभ का भी, अश्रु पूरित हो नयन जब, प्रेम हो, विकल भी, कल्पनाएं जब हकीकत सी लगने लगे, तब समझो तुम्हारी तलाश पूरी हुई ।

ईश्वर की अवधारणा

 सबसे अहम और अस्पष्ट सवाल का उत्तर अगर कुछ है तो वो है ईश्वर के बारे में, अन्यथा हमने अभी तक सभी रहस्मयी गुत्थियों को सुलझा लिया है। इस दुनिया में सबसे ऊर्जा दायक अगर कोई हैं तो वो हैं ईश्वर, अगर कोई स्थान है तो वह है 'ईश्वर का घर जिसको हमने मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि नाम दिया है। मगर ऐसा क्यूं?  ऐसा क्या है जो सब ईश्वर से इतनी शक्ति प्राप्त करते हैं? जो उन्हें इतनी ऊर्जा प्रदान करती है। ईश्वर, भगवान, खुदा कोई भी हो सकता है जिससे सभी को सतत् प्रेरणा या ऊर्जा मिलती है। लेकिन ऐसा क्यूं है कि ईश्वर में हमें इतनी दिलचस्पी है।ऐसा इसलिए है क्यूंकि ईश्वर ऊर्जा का सतत स्त्रोत है । ईश्वर के घर के बारे में जानने से पहले हमें जानना होगा ईश्वर क्या हैं? कौन हैं? कैसे हैं? जिसका हम इतना सम्मान करते हैं। लोग जो अपनी दिन भर की भागादौड़ी से थक जाते हैं उनको शांति चाहिए होती है तो वो ऐसी चीज की तलाश में रहते हैं जिससे उन्हें शांति मिले या फिर वो थोड़ा आराम करके पुनः अपनी एक अच्छी शुरुआत कर सकें। ईश्वर वह आदर्श है जो निरंतर प्रेरणा देता है और हमें उन्हें देखकर ये भावना उत्पन्न होती है कि हमें भी अब अपन

तुम्हारे चले जाने के बाद

 तुम्हारे चले जाने के बाद मेरे हिस्से आया एकांत, जो ठीक वैसा ही सुकून दायक है, जैसे तुम हो, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं कि तुम मत आओ, तुम्हारे चले जाने के बाद मैंने चाहा तुम आओ, और मेरे कंधे से बोझ को हल्का कर दो , परंतु तुमने मुझे इतना मजबूत बनाया है कि इसकी ज़रूरत नहीं, मैं चाहती हूं तुम घनघोर बारिश में, कभी कभी भीगकर मेरे लिए आओ ! मैं चाहती हूं तुम फिर आओ,  मेरी इन शामों में जैसे पहले आया करते थे, और मेरा हाथ पकड़ कर अपनी सारी बातें बताओ ! फिलहाल तुमको जैसा ठीक लगे तुम वैसे आओ, मेरे लिए तुम्हारा आना ज़रूरी है ! Pic credit- By one of the page followers

Adv

Followers

Wikipedia

Search results

Visitor No.

Translate