Single Anthem Theme Song 😊🎵🎵
हां हम अकेले अच्छे हैं,
झूठे वादे, झूठी कसमों से बेहतर ,
तो अपनी यह दोस्ती के रिश्ते हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
जिंदगी से बेहतर रिश्ता है,
इससे बेहतर क्या हो सकता है,
खुशियों का यहां बसेरा है,
यहां न गम के किस्से हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
होगी शायद जरूरत कभी,
पर आज तो हमें पता नहीं,
क्या करना इन जज्बातों का,
नजर में पलने वाले अरमानों का,
जो पल पल टूटते बिखरते हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
दोस्ती में तो दिल से दिल का नाता है,
जो समाज अभी नजर आता है,
तब टूट कर बिखर जाता है,
हाथ पकड़कर जब कोई ले जाता है,
रोज अखबारों में यही होते रहते चर्चे हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
उस इंसान का महत्व क्यों बढ़ जाता है,
क्यों मां का प्यार भी उन्हें रोक ना पाता है ?
खुश है हम यह सोच कर कि,
अभी भी हम अपने मां के प्यारे बच्चे हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
तू क्यों चिंता करता है !
क्या तुझे केमिस्ट्री मैं कपलिंग अच्छा लगता है !
क्योंकि डबल बॉन्ड स्टेबल नहीं,
सिंगल के लेवल का नहीं,
और फिर हम साइंस के बच्चे हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
***
Reposted_जुलाई २०,२०१५
The reason behind all time loneliness for me 😊😆

तो अपनी यह दोस्ती के रिश्ते हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
जिंदगी से बेहतर रिश्ता है,
इससे बेहतर क्या हो सकता है,
खुशियों का यहां बसेरा है,
यहां न गम के किस्से हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
होगी शायद जरूरत कभी,
पर आज तो हमें पता नहीं,
क्या करना इन जज्बातों का,
नजर में पलने वाले अरमानों का,
जो पल पल टूटते बिखरते हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
दोस्ती में तो दिल से दिल का नाता है,
जो समाज अभी नजर आता है,
तब टूट कर बिखर जाता है,
हाथ पकड़कर जब कोई ले जाता है,

हां हम अकेले अच्छे हैं ।
उस इंसान का महत्व क्यों बढ़ जाता है,
क्यों मां का प्यार भी उन्हें रोक ना पाता है ?
खुश है हम यह सोच कर कि,
अभी भी हम अपने मां के प्यारे बच्चे हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
तू क्यों चिंता करता है !
क्या तुझे केमिस्ट्री मैं कपलिंग अच्छा लगता है !
क्योंकि डबल बॉन्ड स्टेबल नहीं,
सिंगल के लेवल का नहीं,
और फिर हम साइंस के बच्चे हैं,
हां हम अकेले अच्छे हैं ।
***
Reposted_जुलाई २०,२०१५
The reason behind all time loneliness for me 😊😆
Hehehe ..
ReplyDelete🤗
Delete