हम तुम जीवित रहेंगे..
हम तुम जीवित रहेंगे उन
सुबहो में जिसमे हमने उगते हुए सूरज को देखा,
हम तुम जीवित रहेंगे उन ओस की बूंदों में जिस पर हमने प्रात भ्रमण किया...
हम तुम जीवित रहेंगे उन सुबहो में जिनमें हमने साथ में चाय पी,
हम तुम जीवित रहेंगे उन दोपहरियो में जिसमे हमने साथ में यात्राएं की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन किताबों में जो तुमने मुझे पढ़ाई,
हम तुम जीवित रहेंगे उन तकरारो में जो हमने की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन शामों में जिसमे हमने एक साथ बैठकर ढलते हुए सूरज को देखा,
हम तुम जीवित रहेंगे उन कुर्सियो पर जिस पर हमने बैठकर शामें गुजारी,
हम तुम जीवित रहेंगे उन हवाओं में जिनको हमने महसूस किया,
हम तुम जीवित रहेंगे उन कहानियों में जो तुमने मुझे बताई,
हम तुम जीवित रहेंगे उन लोरियों में जो तुमने गाई...
हम तुम जीवित रहेंगे उन कैफे में जिसमे हमने बैठकर कॉफी पी,
हम तुम जीवित रहेंगे उन चांदनी रातों में जिनमें हमने लॉन में बैठकर बातें की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन शिवालयों में जिसमे हमने साथ में प्राथनाएं की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन गलियों में जिनमें हमने भागादौड़ी की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन रातों में जिनमें हमने ठंड हवाओं में अठखेलिया की,
हम तुम जीवित रहेंगे उन बरसातों में जिनमें हम साथ में भीगे,
हम तुम जीवित रहेंगे उन मौसमों में जिनको हमने साथ में गुजारी,
हम तुम जीवित रहेंगे उन बस अड्डों पर जिस पर हमने विदाई ली !!
और इस तरह,
हम तुम जीवित रहेंगे हर जर्रे में जो इस संसार में है...
Credit- one of the follower
~शिखा
Heart touching.
ReplyDelete