छाया वाले वृक्ष

 कभी देखा है उन वृक्षों को? जिन पर लोगों ने अपनी मन्नतों के धागे बांधे..

वो विशाल, मजबूत जड़ों वाले पेड़...बरगद के पेड़....

जिनको पूज्यनीय माना गया या थे...

वे रहे सदा खड़े सभी के विश्वासों के लिए,

जैसा जिसने चाहा....

परोक्ष रूप से इन वृक्षों ने लिए लोगों के विश्वासों का भार,सहज भारी सपनों का भार, पूर्ण -अपूर्ण मन्नतों का भार,

या फिर ऐसा कुछ उन धागों में पिरोए गए विश्वासों का भार,

उन्होंने देखें लोगों का किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रार्थनाएं, जो किसी दूसरे के लिए कभी -कभी या फिर प्रायः श्राप साबित हो सकता है,

फलत: उन्होंने वहां की जमीनों को बंजर बना दिया,

या फिर उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि ऐसा भार किसी और को ना उठाना पड़े ,

और फिर इस सांत्वना के साथ वे हमेशा देते रहे लंबी शांत छाया.....




Comments

Popular Posts